Kisan Andolan: Rakesh Tikait को Maharashtra में रैली की नहीं मिली अनुमति | वनइंडिया हिंदी

2021-02-21 1,160


The deadlock between the government and farmers over the new agricultural laws continues. For more than two months, farmers have been living on the borders of Delhi. The farmers have made it clear that the movement will not end without demanding the return of the law. Farmer leaders are organizing Kisan Panchayats across the country. Meanwhile, in Maharashtra, farmers have not got permission for panchayat. Farmer leader Rakesh Tikait has said that Kovid has not allowed permission for Kisan Panchayat in Maharashtra


नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच गतिरोध जारी है. पिछले दो महीने से अधिक समय से किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. किसानों ने साफ कर दिया है कानून वापसी की मांग के बिना आंदोलन खत्म नहीं होगा. किसान नेता देशभर में किसान पंचायत कर रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र में किसानों को पंचायत की अनुमति नहीं मिली है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि कोविड की वजह से महाराष्ट्र में किसान पंचायत के लिए अनुमति नहीं मिली है

#RakeshTikait #FarmersProtest #KisanAndolan